indian cinema heritage foundation

Kunwara (2000)

  • LanguageHindi
Share
254 views

वो भाग्य है जो जीवन की धारा को मोड़ सकता है। पर कीभी कभी मनुष्य अपनी किस्मत स्वयं बनाता है और जीवन के बहाव को बदल देता है। "कुँवारा" कहानी है एक आकर्षक और दयालु युवा राजू (गोविंदा) की जो उर्मिला (उर्मिला मातोंडकर) से प्यार करता है। जो इंसानियत की ख़ातिर ख़तरनाक इरादे से गुप्त बँधन से शर्मिला (नग़मा) के पास जाता है। पर संसार उसे अपनाने से इंकार कर देता है।

"कुँवारा" कहानी है एक जिंदादिल इंसान की जो किसी भी परिस्थिती से बाहर आ सकता है। उसे यकीन है जितना मज़बूत अवरोध होगा उतना ही वो भी मज़बूत बन सकता है।

डेविड धवन और गोविंदा एक बार फिर आपको मज़ाकिया पल, भावनाओं और संगीपूर्ण प्रेम से ओत-प्रोत भरपूर मनोरंजन देने आये हैं। उनके साथ है जबर्दस्त कलाकारों का सहयोग उत्तम अभिनय के साथ जैसे कादर ख़ान, ओम पुरी, जानी लीवर, इंद्र कुमार और अन्य।

संगीतकार है आदेश श्रीवास्तव, गीताकर समीर है। गाने बहुत ही कर्णप्रिय धुनों वाले, गुनगुनाने योग्य हैं।

हमें पूर्ण विश्वास है कि जब भी आप यह फिल्म देखेंगे आपको आश्चर्य होगा इसका उत्कृष्ट संगीत और प्रनय-गीत का अनोखा संगम देखकर।

(From the official press booklet)

Crew