indian cinema heritage foundation

Angaar (2002)

  • Release Date2002
  • GenreAction, Crime, Drama, Thriller
  • FormatColor
  • LanguageHindi
  • Run Time141 mins
  • Gauge35mm
  • Censor RatingU/A
  • Shooting LocationSurve Farm, Mohan Studio, Chiranjeev Bungalor, Nishiland Park, Sunvilla Rajputana Hotel, Chetan Studio, Bulls' Eyes, Magnatop
Share
2 views

अंगार - दि फायर कहानी है एक अमीर राज कुमार (रजत बेदी) की - जिसने ज़िंदगी में जो चाहा पाया - प्यार से, खरीदकर या फिर छीन कर - लेकिन पाया ज़रूर।

वो न पा सका तो सिर्फ दामिनी (सनोबर कबीर) का प्यार।

दामिनी ने राज कुमार की करोड़ों की संपत्ति को ठोकर मार दी और एक आटो ड्रायवर आकाश (विनय) को अपना दिल दे दिया - राज कुमार ने उसे बहुत धमकाया। उसे खरीदना चाहा, लेकिन आकाश ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया और आकाश और दामिनी ने शादी कर ली।

इस शादी ने राज कुमार को पागल बना दिया वो वहशी बन गया - उसने दामिनी की इज्ज़त से खिलवाड़ किया, उसके पति आकाश को मार दिया ताकि दामिनी उसकी हो जाये उससे शादी कर ले। दामिनी ने राज कुमार से तो शादी न की मगर उसके बाप (आलोकनाथ) से शादी कर ली और राज कुमार की माँ बन गई।

दामिनी ने ऐसा क्यूं किया ये जानने के लिए देखिए अंगार - दि फायर।

 

 

(From the official press booklet)

Cast

Crew

Films by the same director