indian cinema heritage foundation

Shaadi Se Pahley (1980)

  • LanguageHindi
Share
384 views

शादी से पहले एक लड़की दुल्हन के जोड़े में बोहोशी के आलम में रात भर एक लड़के के साथ एक ही बिस्तर पर सोती रही हो-

सुबह लड़के की माँ को मालूम पड़े कि रात उसका बेटा जो बहु लाया था, वो भाग गई है।

तो आप यकीनन सोचेंगे कि लड़का जरूर आवारा बदमाश होगा।

जी नहीं!

तो फिर?

"शादी से पहले" देखिए।

शादी से पहले एक लड़की जो लखपति, करोड़पति - नहीं, अरबपति, खरबपति से शादी करना चाहती हो।

और उसे एक ऐसा आदमी मिले जिसे फाँसने के लिए वो लड़की समाज के बंधनों को तोड़, उसके हाने वाले बच्चे की माँ बनने वाली हो।

और उस वक्त वो आदमी उसे बताए कि वो अरबपति-खरबपति नहीं बल्की एक मामूली डॉक्टर है।

तो क्या आप ऐसी लड़की और ऐसे आदमी को आवारा - बदमाश या बदचलन कहेंगे?

जी नहीं!

तो फिर?

"शादी से पहले" देखिए।

(From the official press booklet)